*मुख्यमंत्री जी कहा गयी आपकी एन्टी भूमाफिया पर रोकथाम टीम ।क्या प्रशासन इसी प्रकार करोड़ों की जमीनें कब्जा करवाता रहेगा।या इस पर अंकुश भी लगायेगा ।थाना पी जी आई अन्तर्गत ईश्वरी खेड़ा हैवत मऊ मवाईया में भू माफिया सक्रिय ।**डी एम लखनऊ का मोबाइल नही हुआ रिसीव ।*आवास विकास आयुक्त का मोबाइल भी नही हुआ रिसीव।*स्थानीय थाना पी जी आई पुलिस की भूमिका मामले सन्दिग्ध ।*वृन्दावन योजना रायबरेली रोड लखनऊ का मामला प्यारे नाम के व्यक्ति द्वारा आवास विकास की वृन्दावन योजना ईश्वरीय खेड़ा में करोड़ो की भूमी पर किया जा रहा है कब्जा प्यारे को कब्जा करवाने में भू माफिया राम सिंह यादव अपनी पूरी भूमिका निभा रहे हैं । राम सिंह यादव पर पहले से ही थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज है । स्थानीय लोगो ने जब इसकी शिकायत आवास विकास के अधिकारियों से की तो विभाग के जे ई आदिल बेग ने अपने साथियों के साथ पहुँच कर कार्य बन्द करवा दिया था । उसके बाद शनिवार ,इतवार, बकरीद की छुट्टियों के चलते भू माफियाओं को मौका मिला और कब्जा करना शुरू कर दिया । कई स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना डी एम से करनी चाही मगर डी एम का कई बार निरन्तर प्रयास के बाद भी मोबइल नही रिसीव किया गया । प्रशासन पस्त भू माफिया मस्त ।*
जागो शासन जागो प्रशासन