कानपुर। यूपी के कानपुर के हर्षिता कांड (Harshita Death Case) में बुधवार को नया वीडियो सामने आने के बाद कहानी में एक बार फिर मोड़ आ गया है। परिजनों ने सीओ को वीडियो की एक सीडी सौंपी है। सीओ ने बताया कि वीडियो को केस की जांच में शामिल कर लिया गया है। कोर्ट में इसे साक्ष्य के तौर पर पेश करेंगे।इस वीडियो में हर्षिता (Harshita) के सातवीं मंजिल से नीचे गिरने के बाद सास रानू अग्रवाल 12:34 बजे शव के पास पहुंची। बहू की मौत के बाद भी उनके चेहरे पर कोई शिकन नहीं दिख रही है। रानू ने फोन पर पति से कहा कि शी इज फिनिश, खिड़की से नीचे कूद गई है... शी-इज फिनिश...।इस दौरान सास ने हर्षिता की नब्ज चेक करने के साथ ही नाक के पास भी हाथ लगा के देखा कि वह जिंदा है कि नहीं। इसके बाद कार की चाबी, मोबाइल और पर्स उठाकर वहां से चली गई। फ्लैट में रहने वाले किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल से यह वीडियो बनाया और उसे हर्षिता के परिजनों को सौंप दिया है। सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि वीडियो को जांच में शामिल कर लिया गया है। हर्षिता की मौत के आरोपितों को सजा दिलाने में अहम साक्ष्य साबित होगा।
बहू की मौत के बाद सास के चेहरे पर नहीं दिखी शिकन, बोली-शी इज फिनिश